जुर्म : अज्ञात युवक का शव बरामद


झंझारपुर,  सरफराज सिद्दीकी
झंझारपुर अनुमंडल के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के  पस्टन नवटोली गांव के समीप देर शाम एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी। लोगों की सुचना पर पुलिस पहुँच कर अनुसंधान शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम पस्टन नवटोली के पास एक खेत मे एक करीब 20- 25 वर्षीय युवक की लाश औंधे मुंह पड़ था। युवक ने अच्छे कपड़े पहने थे और उसकी पीठ पर जख्म के कुछ निशान थे। थानाध्यक्ष किशोर कुणाल ने कहा कि मृतक की पहचान अभी नही हुआ है। हत्या को लेकर लोगो में तरह तरह की चर्चा बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments