ये नरेन्द्र मोदी का ही कमाल है की 48 घंटे के अंदर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा :सुशिल कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री

न्यूज़ डेस्क पटना 
इन दिनों भाजपा नेताओ का भाषण आतंकवादी से सुरु होकर आतंकवादी पर ख़त्म हो जाता है ! इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत अजहर मसूद और अभिनंदन की वापसी का जिक्र से सुरु किया ! और इन्ही कारणों से वोट से वोट देने की अपील किया । सुशील कुमार मोदी ने कहा यह नरेन्द्र मोदी का कमाल है जब चीन को झुकना पड़ा और अजहर मसूद को आतंकी घोषित किया गया । वे लोग नौ साल से लगे थे लेकिन आतंकी घोषित नहीं कर पाये । उन्होने विंग कमांडर अभिनंदन का जिक्र करते हुए कहा पुलवामा हमले के बाद जब हमने बालाकोट में बदला लिया उसी दौरान हमारे विंग कमांडर अभिनंदन फंस गए थे लोग मजाक करते थे अभिनंदन कब आएगा लेकिन ये नरेन्द्र मोदी का ही कमाल है की 48 घंटे के अंदर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा । उनके पास प्रधानमंत्री केंडीडेट नहीं है उन्होने कहा 44 सीट वाला क्या प्रधानमंत्री बन सकता है । उन्होंने कहा कमल का बटन दबाते ही आतंवादी का नींद हराम हो जाएगी । उन्होंने राजद कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने इतना विकास किया है की राजद कांग्रेस का तीन पुस्त गुजर जाएगा फिर भी उतना विकास नहीं कर पाएंगे !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक