डीजे का गाना नहीं बदलने पर गोली मारकर युवक की हत्या , शादी के दौरान डीजे पर बज रहा था गाना


न्यूज़ डेस्क पटना 
डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद में फायरिंग एक का मौत आरोपी फरार मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ गांव का है ! दरअसल दीपन यादव के बेटी की शादी 13 मार्च को होनी थी ! शादी की इन्ही रस्मों रिवाज के दौरान एक रस्म है मटकोर ! इस रस्म में डीजे बज रहे थे और महिलाये नाच गा रही थी, साथ ही वे लोग नाचते हुए पास के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में स्थित तालाब की ओर बढ़ रही थी जहाँ इस रस्म को पूरा किया जाना था इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले बैजू यादव ने दीपन यादव के भतीजे मृतक मनीष यादव को डीजे का गाना बदलने या फिर बंद करने को कहा लेकिन वह ना तो गाना बदलने को तैयार हुए और ना ही गाना बंद करने को तैयार था इसके बाद बैजू यादव ने पहले तो पत्थर से डीजे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन इस प्रयास में जब वह असफल रहा तो वह कही से पिस्टल लेकर आया और हवा में फायर करने लगा  और फिर दो गोली हवा में फायर करने के बाद तीसरी गोली मनीष यादव के सर पर चला दिया ! घटना में मनीष यादव का घटना स्थल पर ही मौत हो गया जिसके बाद देखते ही देखते खुशी के माहौल में मातम छा गया ! घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए है ! मृतक का भाई ने बताया की बैजू पहले डीजे बंद करने को कहा लेकिन जब हमने मना किया तो मेरे भाई को गोली मारकर ह्त्या कर दिया ! डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया की डीजे का गाना बदलने को लेकर विवाद हुआ जिसमे बौजू यादव ने मनीष यादव को गोली मारकर ह्त्या कर दिया ! एक दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा है !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक