क्रिकेट के चक्कर में मारा गया किसान


नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 
कहावत है खेत खाये गदहां मार खाये जोलहा कुछ इसी तरह का लोकोक्ति सायद इस घटना के लिए सही होगा ! दरअसल क्रिकेट के विवाद के बाद हुए ह्त्या मामले में आज ग्रामीण आक्रोशित हो गए और NH 57 को जाम कर कर आगजनी और प्रदर्सन किये है ! ग्रामीणों का मांग है की मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय एवं मृतक के परिजन को उचित मुआबजा दिया जाय ! दरअसल कल यानी 04 दिसंबर को सांगी गांव में सांगी एवं गढवा गांव के बिच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था अचानक दोनों टीम के विच विवाद होने लगा जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया हालांकि ग्रामीणों के हस्तछेप के बाद मामले को शांत करा दिया गया लेकिन कुछ समय बाद उदय महाराज नाम का युवक गढ़वा गांव स्थित अपने खेत जा रहा था इसी जिसे गढ़वा गांव के लोगों ने पिट पिट कर अधमरा कर दिया जिसका दरभंगा मेडिकल कॉलेज पहुंचने के दौरान मौत हो गया था ! इस मामले में पूर्व उपप्रमुख अरहुल देवी के पति एवं बेटा सहित बारह लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ! फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी का गिरफ्तारी नहीं हुआ है स्थानीय पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक