हरलाखी के इस स्कूल मे छात्रों को मोबाइल रखने पर लगा प्रतिबंध

हरलाखी प्रखंड के नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विधालय परिसर मुखिया शिवचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में महापंचायत का आयोजन किया गया ! दरअसल महा पंचायत विधालय के 9 छात्रो द्धारा बालिका परिभ्रमण के दौरान वाहन का पीछा कर शिक्षको के साथ अभद्रता को लेकर जनप्रतिनिधि व अभिभावको के बीच रखी गई !पंचायत में सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियो ने शिक्षको की बात सुनी ,इसके बाद उन 9 लड़को से भी पूछा गया ! आरोप सिद्ध होने के बाद एक नवम वर्ग का छात्र विकास कुमार को विधालय से निष्काषित करने की बात कहीहै !जिसके बाद सभी आठ लड़को से माफ़ करते हुए आगे से ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी गई है ! इस दौरान मुखिया शिवचंद्र मिश्रा ने उन लड़को हिदायत दिया आइंदा ऐसी गलती ना करे ! उन्होंने कहा कि आज बच्चे अगर बिगड़ रहे है तो कही न कही अभिभावको की भी बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने अभिभावको से अपील करते हुए यह भी कहा कि बच्चों के मोबाईल इस्तेमाल पर भी पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए !खासकर लड़कियों को मोबाईल से दूर रखा जाना चाहिए। अगर किसी काम से कही बात करनी हो तो अपने अभिभावक से बोले, वो बात करवाएंगे। विधालय के एचएम मनोज कुमार ने कहा कि तीन दिन पहले हम बालिकाओ को परिभ्रमण पर अहिल्या स्थान ले गए थे। जहां विधालय के 9 लड़का पीछा करते हुए पहूंच गया। इन लड़को को बोलने पर शिक्षको के साथ अभद्र बात करता है। जिसको लेकर यह आज बैठक बुलाई गई है। बताते चले कि महापंचायत में लड़को को दंडित कर दुबारा गलती नहीं करने का अपील किया गया। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक गंगा यादव, राजदेव साह, मदन साह, पूर्व सरपंच धनिक लाल यादव, मो. उबेद, श्याम यादव, संतोष साह, गुलाब प्रसाद साह व राजनारायण यादव समेत सैकड़ो ग्रामीण एवं बच्चे मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक