सरकार बदले नए खनिज नियमावली भवन निर्माण सामग्री बिक्रेता संघ


सरकार के खनन निति के विरुद्ध 15 नवम्बर से भवन निर्माण सामग्री बिक्रेता संघ करेंगे आंदोलन जिले की सभी दुकाने रहेगी बंद ! 15 नवम्बर से हार्डवेयर दुकानदार आंदोलन करेंगे ! वे सरकार के नयी खनिज निति का विरोध कर रहे है इसलिए जिले के सभी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किये है ! इस आंदोलन से जिले के तकरीबन पांच हजार दूकान प्रभावित होने की संभावना है ! संबाददाता सम्मेलन में विक्रेता संघ के जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया की जब हम एक देश एक कर GST का स्वागत कर रहे है तो ऐसे में सरकार नए खनिज नियमावली के द्वारा क्यों आर्थिक बोझ डाल रही है ! सरकार जबतक हमारी मांग नहीं मान लेती है तबतक हम अपना आंदोलन अनबरत जारी रखेंगे ! सरकार पिछले तीन माह से व्यापार से जुड़े मजदूरों को बेरोजगार कर दिया है ! संघ का मांग है की 2017 खनिज नियमावली में सुधार किया जाय साथ ही सभी विक्रेताओं को लाइसेंस दिया जाय एवं जितने भी टेक्स लेना है वह एक ही जगह वसूल कर लिया जाय ! इस सम्मेलन में संघ के जिलाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र , दीपक कुमार कोषाध्यक्ष ,विनोद कुमार सिंह सचिव ,राजीव कुमार मिश्र उपसचिव ,रंजीत कुमार उपसचिव ,विजय कुमार ,विमल खंडेलवाल ,नविन कारक उपस्थित थे !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक