अपहृत विवाहिता हुई बरामद
रंजीत :हरलाखी
नाटकीय ढंग से बरामद हुई गायब हुई विवाहिता ! कुछ दिन पूर्व खिरहर थाना में एक व्यक्ति ने आबेदन दिया की मेरी भतीजी के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और और इस दौरान मुझे बांध दिया फिर अपराधी मेरी भतीजी को गायब कर दिए है फिर दुसरा दिन मामला को उसकी माँ ने पलट दिया और आबेदन दिया की मेरी लड़की अपने चाचा के साथ नाच देखकर लौट रही थी तभी कुछ बदमासो ने उसका जबरन अपहरण कर लिया ! हालांकि ये बाते विवाहिता युवती के गायब होने के कई दिनों बाद उजागर हुआ था ! मामला खिरहर थाना क्षेत्र का है !इसी थाना क्षेत्र के हिसार में दुर्गा पुजा मेला से वापस लौटने के क्रम में विवाहिता लापता हो गयी थी ! आज पुलिस ने विवाहिता को उसके घर से बरामद किया है ! प्राथमिकी के अनुसार हिसार गांव निवासी विपिन साह व पप्पू मंडल पर शादी करने के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया गया था !लेकिन विवाहिता ने एक बार फिर अपना बयान बदलकर दुष्कर्म की बात कही है ! बदलते बयान से पुलिस कन्फ्यूज है ! खिरहर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि अपहृता को उसके घर से ही बरामद किया गया है ! मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए पीड़ित को मधुबनी भेज दिया गया है ! अपहृता के 164 के बयान के बाद आगे की कारवाई की जायेगी !
Comments
Post a Comment