बाढ़ आना जरुरी है :विनोदनरायण झा



बिहार सरकार के मंत्रीयों के अजीब अजीब बोल है कभी कहते है चूहे ने बाढ़ ला दिया तो कभी कहते है बाढ़ जरुरी है ! और इस मंत्रीजी ने तो हद कर दिया कहा बाढ़ का स्थाई निदान एक बेग शब्द है और लोग यह शब्द सिर्फ आई वास के लिए बोलते है ! ये है बिहार सरकार के PHED मंत्री विनोदनरायण झा ! वे आज अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र बेनीपट्टी के दौरे पर थे ! उन्होंने कहा बाढ़ आना चाहिए यह गलत नहीं है हमलोग हिमायल के किनार में है और बाढ़ तो आएगा ही दुनिया में मीठे पानी की के लिए मारामारी हो रही है !हां हमलोगो को सिर्फ वाटर मैनेजमेंट पर धयान देना चाहिए ! पिछले सात वर्षो से सुखाड़ था इससे लोग ज्यादा ही परेशान थे ! बाढ़ से सम्पति का नुकसान नहीं हो जानमाल का नुकसान नहीं हो इसके लिए सरकार चिंतित है और इसके लिए सरकार कार्य योजना पर ध्यान दे रही है ! लगे हाथ मंत्री जी ने रालोसपा विधायक सुधांसु शेखर को भी नसीहत दे डाला उन्होंने का विधायक पर जनता का दवाव रहता है रहना भी चाहिए यह अच्छी बात है ! लेकिन सरकार का काम काफी सराहनीय है ! हमने ऐसे ऐसे समय देखे है जब इसी राज्य में बाढ़ आती थी तो लूट की बाजार गर्म हो जाता था और जनता के पास तो एक-आध किलो अनाज पहुँचती थी ! मंत्रीओ तक पर छींटे कसे जाते थे जब 2005 में भाजपा की सरकार आयी तो बड़े पैमाने पर बाढ़ राहत बांटे जाने लगे ! इसलिए मै समझता हु जो लोग आंदोलन की बात करते है उन्हें अपने गिरेवान में झांकना चाहिए ! हम बता दे की रालोसपा विधायक 31 अगस्त को सरकार के विरुद्ध साहार घाट में धरना पर बैठ गए थे ! वे बाढ़ के पानी से घिरे कुछ घरो का पानी निकासी का मांग कर रहे थे !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक