9 वर्षो से अधुरा पड़ा है आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य


बिन्देश्वर चौधरी :अंधराठाढ़ी गंधराइन धांगर टोली में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 का 9 वर्ष बाद भी आंगनबाड़ी भवन निर्माण अधुरा पड़ा हुआ है. भवन का निर्माण छत स्तर तक हो चूका है. खिड़की, दरवाजा, प्लास्टर एवं रंग रोगन का कार्य बांकी है. आंगनबाड़ी की सेविका निर्मला देवी के मुताबिक जिला सुनिश्चित रोजगार योजना से 9 वर्ष पूर्व निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था. प्रतिनियुक्त कार्यकारी एजेंसी संवेदक द्वारा दो वर्षो में छत स्तर तक निर्माण कराया उसके बाद से निर्माण कार्य बंद है. संवेदक द्वारा योजना स्थल पर आज तक योजना बोर्ड नही लगाया है. परिसर में बोरबेल चापाकल वर्षो से खराब है. अधुरा आंगनबाड़ी केंद्र भवन के सम्बन्ध में कई बार बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी अंधराठाढ़ी को अवगत कराया गया. लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका. प्लास्टर के आभाव में भवन का छज्जा झड़ने लगा है. इस आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चें महादलित समुदाय धांगर जाति के है. भवन के अभाव में केंद्र संचालन में कई तरहों की कठिनाई उत्पन्न होती है. केंद्र संचालन के समय सभी सामान को ले जाना पड़ता है. छुट्टी होने के बाद सभी उपस्कर और खाने पीने के सामान लाना पडता है. कमला नदी की पूर्वी तटबंध के किनारे गंधराइन धांगर टोल अवस्थित है. बाढ़ आदि की आशंका के मद्देनजर इस आंगनबाड़ी केंद्र भवन को सभी तरह की सुविधाओं से सुसज्जित रखने की तैयारी चल रही है ताकि बाढ़ विभिषका के समय आश्रय स्थल बन सके.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


कहते है अनुमंडल पदाधिकारी 

झंझारपुर बिमल कुमार मंडल ने पूछने पर बताया की यह गंभीर बात है . किस स्तर पर क्यों कार्य रुका हुआ है छानबीन कर समुचित करवाई की जाएगी .

Post a Comment

0 Comments