वर्षो से बदहाल है सड़क, पैदल चलने से भी कतराते है लोग


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी प्रखंड के पस्टन सिगियौन पथ वर्षो से बदहाल है. सड़क की हालत ऐसी है कि लोग इस पर पैदल चलने से भी कतराते है. इस मानसून में भी सड़क से लगी गांवो का सहज आवागमन बाधित रहने की संभावना बनी रहती है.  
बताते चलें कि पस्टन सिंगियौन एक आरईओ सड़क है, इसका निर्माण तकरीबन दो दशक पहले हुआ था. इसकी लम्बाई 5.3 किमी है. यह अपने दोनों छोरो पर प्रखंड और जिला मुख्यालयो की मुख्य सम्पर्क सड़को को जोड़ती है.
ग्रामीण बद्री नारायण झा उर्फ़ लोहा सिंह ने बताया कि पस्टन निकठा सिंगियौन आदि गांवो के निकासी की एक मात्र पक्की सड़क है. निर्माण के बाद इसकी मरम्मत नहीं की गयी है जिसके कारण सड़क की हालत जर्जर होती जा रही है. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी मरम्मत हेतु सम्बंधित विभाग व पदाधिकारियों को आवेदन भेजा, लेकिन जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने उक्त पथ के निर्माण के लिए अभी तक कोई ठोस पहल नही की है.

Post a Comment

0 Comments