कोर्ट में घुसकर महिला ने वकील पर फेंका मैला, हुई गिरफ्तार


सरफराज सिद्धकी : कोर्ट परिसर के वकालतखाने में घूसकर एक महिला ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर मैला फ़ेंककर चाकु व डंडा से हमला कर दिया. मामला झंझारपुर कोर्ट का है जहां वकील अतिकुर रहमान पर महिला ने मैला फ़ेंककर उन पर चाकू व डंडा से प्रहार किया है. अचानक हुए हमले से वकील अपने सीट से उठ खरे हुए. अधिववक्ता पर हुए इस हमले से पूरे वकालतखाने में अफरातफरी मच गयी. वकालतखाना में जहां एक ओर दुर्गंध से फैल गया था, वहीं दुसरी तरफ महिला से बचने के लिए अन्य लोग भी ईधर-उधर भागने लगे. तब तक किसी ने पुलिस को सुचना दे दी थी. वकालत खाने से पुलिस ने हमलावर महिला को अपने कब्जे में लिया. 


मधुबनी जिले की खबरों के लिए पेज Like करें.


महिला की पहचान मधेपुर प्रखंड की डारह महपतिया गांव की विवाहित महिला सोबरा खातुन के रूप में हुई है. आरोप लगा रही थी कि पांच साल से उक्त अधिवक्ता द्वारा किये गये यौन शोषन के बाद न्याय के लिए दर दर भटक रही हूँ. न्याय नहीं मिलने के कारण ऐसा करने पर बाध्य हुई है. महिला को पुलिस अपने साथ थाना ले गई और घायल व बदहवास अधिवक्ता को अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के भर्ती कराया. ईलाज के बाद अधिवक्ता ने थाने में आवेदन देकर महिला से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. झंझारपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर रंजन ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में कांड संख्या 64/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक