तालाब में मछलियां के अलावे शराब भी मिलता है


अब शराब का नया ठिकाना तालाब बन गया है ! दरअसल मछलिया तो शराब का बोतल खोलने से रही और बोतल का ढक्कन खोले बगैर मछलियां शराब पीयेगी नहीं और शराबी को पानी की तालाश में भटकना नहीं पडेगा इसलिए सबसे कम्फर्टेबल जोन तालाब बन गया है ! इस कम्फर्टेबल जोन से नगर थाना ने भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है ! मामला नगर थाना क्षेत्र के भैयाजी पोखर का है पुलिस ने चार बोरा में रखे चार सौ बोतल नेपाली शराब बरामद किया है !नगर थाना प्रभारी अरुण राय ने बताया की हमें गुप्त सुचना मिला की शहर के एक तालाब में बोरों में भरकर शराब रखा हुआ है ! जिसके बाद टीम गठित कर किये गए कारवाई में शराब को बरामद कर लिया गया है ! हलाकि इस मामले में किसी भी शक्स का गिरफ्तारी नहीं हुआ है ! नगर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक